उलटे

उलटे के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

उलटे के हिंदी अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • विरुद्ध क्रम से , और क्रम से , बेठिकाने , ठीक ठिकाने के साथ नहीं

    उदाहरण
    . करु विचार चलु सुपथ मग आदि मध्य परिनाम । उलटे जपे जरा मरा सूधे राजा राम ।

  • विपरीत व्यवस्था- नुसार , विरुद्ध न्याय से , जैसे होना चाहिए उससे और ही ढंग से जैसे,
  • (क) उलटे चोर कोतवाल को डाँटे , (ख) उसने उलटे अपने ही पक्ष की हानि की

    विशेष
    . क्रियाविशेषण में भी 'उलटा' ही का प्रयोग अधिकतर होता है । 'अ' कारांत विशेषण के 'आ' को क्रि॰ वि॰ में 'ए' कर देने के भी नियम का पालन खड़ी बोली में कभी कभी नहीं होता पर पूर्वीया प्रांत की भाषाओं में बराबर होता है । जैसे,— 'अच्छा' का क्रि॰ वि॰ 'अच्छे' खड़ी बोली में नहीं होता पर पूर्वीया भाषा में बराबर होता है ।

उलटे के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • विरूद्ध क्रम से

उलटे के मगही अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • विरुद्ध क्रम से, बेठिकाने, न्याय विरुद्ध तरीके से

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा