उलीचना

उलीचना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

उलीचना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • पानी फेंकना, हाथ वा बरतन से पानी उछालकर दूसरी ओर डालना, जैसे,—नाव से पानी उलीचना

    उदाहरण
    . पानी बाढ़ो नाव में घर में बाढ़ो दाम, दोऊ करन उलीचिए यही सयानों काम । . दै पिचकी भजी भीजी तहाँ परे पीछे गोपाल गुलाल उलीची । . पेंड़ काटि तैं पालव सींचा । मीन जियन हित वारि उलीचा ।

उलीचना के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

उलीचना के बुंदेली अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • किसी बड़े आधार या पात्र में जल भर जाने पर उसे खाली करने के लिए उसमें का जल बरतन या हाथ से बाहर निकालना या फेंकना, जैसे नाव में का पानी उलीचना

अन्य भारतीय भाषाओं में उलीचना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

बुक्कां भर-भर सुट्टणा - ਬੁੱਕਾ ਭਰ-ਭਰ ਸੁੱਟਣਾ

गुजराती अर्थ :

उलेचवुं (प्रवाही) - ઉલેચવું (પ્રવાહી)

उर्दू अर्थ :

उलीचना - الیچنا

कोंकणी अर्थ :

उदक शेवटप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा