ullaal meaning in hindi

उल्लाल

उल्लाल के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

उल्लाल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक मात्रिक अर्धसम छंद जिसके पहले और चीसरे चरण में १५ मात्राएँ और दुसरे और चौथे चरण में १३ मात्राएँ होती हैं, जैसे—यह कवित कहा बिन रुचिर मति, मति सो कहा विनही बिरति, कह बिरतिउ लाल गोपाल के, चरननि होय जु प्रीति अति (शब्द॰)

उल्लाल के ब्रज अर्थ

उल्लाला

पुल्लिंग

  • एक मात्रिक छन्द जिसके प्रत्येक चरण में १३ मात्राएँ होती हैं

पुल्लिंग

  • एक मात्रिक छन्द जिसके प्रत्येक चरण में १३ मात्राएँ होती हैं

उल्लाल के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा