उमाह

उमाह के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

उमाह के मगही अर्थ

विशेषण

  • उमाहल
  • जोश, उत्साह, उमंग
  • हुलस, ख़ुशी

उमाह के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मन में उत्पन्न होने वाला वह सुखदायक मनोवेग जो कोई प्रिय या अभीष्ट काम करने के लिए होता है, तरंग, लहर, उत्साह, उमंग, जोश, चित्त का उद्गगार

    उदाहरण
    . आयो सुबाहु उमाह भरो रन जो सुरनाह को दान देवैया। . जान देहु सब और चित के मिलि रस करन उमाहु। हरीचंद सूरत तो अपनी बारक फेरि दिखाहु।

उमाह के ब्रज अर्थ

उमाहन

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उत्साह

    उदाहरण
    . चाहनि चोप उमाह उमंग पुकारहि यों नित प्रान पुकारत।

  • उमंग, उल्लास

    उदाहरण
    . कबहूँ न दबै भरी भभक उमाह की।


अकर्मक क्रिया

  • उमंगित होना, उत्साहित होना

    उदाहरण
    . चातिक उमाहै घनआनंद अचीन को ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा