umahnaa meaning in hindi

उमहना

  • स्रोत - संस्कृत

उमहना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • उमड़ना, भरकर ऊपर आना, उमगना, फूट चलना

    उदाहरण
    . कान्ह भले जू भले समझयहौ मोह समुद्र को जो उमह्यो है । . सोने सो जाको स्वरूप सबै कर पल्लव कांति महा उमही है ।

  • छाना घेरना, चारों ओर से टूट पड़ना

    उदाहरण
    . सघन विमान गगन भरि रहे । कौतुक देखन अम्मर उमहे ।

  • उमंग में आना, जोश में आना

    उदाहरण
    . गाँव धवावति ही नँदलाल सों ऐठि उमेठन रंग भरी सी । चारु महाकवि की कविता सी लसै रस में दुलही उमही सी ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा