उमस

उमस के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

उमस के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • sultriness, sultry weather

उमस के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गरमी, वह गरमी, जो हवा पतली पड़ने या न चलने पर मालूम होती है

उमस के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

उमस के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गर्मी, ताप, उष्ण, आन्तरिक, उत्ताप

उमस के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • बिना हवा की गर्मी

उमस के कन्नौजी अर्थ

  • बरसात की गरमी, हवा न चलने से महसूस होने वाली गरमी

उमस के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गर्मी, अत्यधिक गर्मी होने पर गर्मी के फलत: पसीना न होने से गर्म वातावरण का भाव व्यक्त करना

उमस के गढ़वाली अर्थ

  • उमस, ग्रीष्म ऋतु में वायु न चलने से होने वाली बेचैनी, घुटन, ओप

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हवा न चलने के कारण महसूस की जाने वाली गर्मी
  • sultriness in atmosphere during summer.

Noun, Feminine

  • sultriness of atmosphere, humid heat.

उमस के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वर्षा के मौसम की नमी युक्त गर्मी

उमस के ब्रज अर्थ

उमसि

स्त्रीलिंग

  • वर्षा ऋतु में हवा न चलने पर लगने वाली गर्मी

अकर्मक क्रिया, अकर्मक

  • निकलना

    उदाहरण
    . और न कछू सुहात सखा सुनि सव तें रुचि उमसी है ।


स्त्रीलिंग

  • वर्षा ऋतु में हवा न चलने पर लगने वाली गर्मी

अकर्मक क्रिया, अकर्मक

  • निकलना

    उदाहरण
    . और न कछू सुहात सखा सुनि सव तें रुचि उमसी है ।

उमस के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • गुमार

Noun

  • sultriness, humid heat.

उमस के मालवी अर्थ

संज्ञा, क्रिया, स्त्रीलिंग

  • उपसना, हवा न चलने पर चिपचिपी गर्मी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा