उमेद

उमेद के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

उमेद के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • उम्मीद, आशा

    उदाहरण
    . रावरे अनुग्रह का मेह बारसायो आय़, एकौ बीज उग्यो नाहिं भाग यों दिखायतु । हा हा नटनागर उमेद फलफूल की थी प्यारे मीति खेत में तो रेत न लखायतु ।

उमेद के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

उमेद के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • आशा

उमेद के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा

  • आशा, उम्मीद

उमेद के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आशा उत्साह, उमंग, उत्कट इच्छा

Noun, Feminine

  • desire, hope, enthusiasm, expectation.

उमेद के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • उम्मीद, आशा

उमेद के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • दे० 'उम्मीद'

    उदाहरण
    . इक सेज बैठि उमगे उमेद। लागे बतान ते नाद भेद ।


  • दे० 'उम्मीद'

स्त्रीलिंग

  • दे० 'उम्मीद'

    उदाहरण
    . इक सेज बैठि उमगे उमेद। लागे बतान ते नाद भेद ।


  • दे० 'उम्मीद'

उमेद के मगही अर्थ

संज्ञा

  • आशा, भरोसा; इंतजार, आनेवाले समय में प्राप्ति की आशा; गर्भावस्था

उमेद के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • आशा

Noun

  • hope,expectation.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा