उम्मीदवार

उम्मीदवार के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी
  • अथवा - उमेदवार

उम्मीदवार के ब्रज अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • आशा रखने वाला, अपेक्षा रखने वाला
  • नौकरी की आशा से बिना वेतन काम करने वाला; काम सीखने वाला

उम्मीदवार के हिंदी अर्थ

उमेदवार

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आशा करनेवाला, आसरा रखनेवाला
  • नौकरी पाने की आशा करनेवाला
  • काम सीखने के लिये और नौकरी पाने की आसा से किसी दफ्तर में बिना तनख्वाह काम करनेवाला आदमी, वह जो किसी स्थान या पद के लिये अपने को उपस्थित करता या किसी के द्वारा किया जाता है
  • निर्वाचन में चुने जाने के लिये खड़ा होनेवाला, जैसे—(क), वे व्यवस्थापिका परिषद की मेंबरी के लिये उम्मेदवार है, (ख) वे बनारस डिवीजन से कौंसिल के लिये उम्मीदवार खड़े किए गए हैं
  • वह व्यक्ति जो किसी पद के लिए आवेदन करे
  • किसी पद पर चुने जाने के लिए खड़े होनेवाला व्यक्ति
  • चुनाव लड़ने वाला व्यक्ति; किसी पद पर चुने जाने का प्रत्याशी
  • वह व्यक्ति जिसने किसी पद या नौकरी की आशा में उसके लिए अरज़ी दे रखी हो; नौकरी का प्रार्थी

विशेषण

  • आशा या उम्मीद रखने वाला

उम्मीदवार के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उम्मीदवार, प्रत्याशी

Noun, Masculine

  • hopeful, a candidate for a post or in an election.

उम्मीदवार के मगही अर्थ

संज्ञा

  • पद नौकरी आदि पाने का इच्छुक व्यक्ति; आवेदन देकर उम्मीद करने वाला व्यक्ति; चुनाव का अभ्यर्थी; भविष्य में काम पाने की आशा में बिना वेतन अथवा अल्प पारिश्रमिक पर काम करनेवाला व्यक्ति, यथाः उमेदवार पिउन

उम्मीदवार के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • अभ्यर्थी

Noun

  • candidate, aspirant.

अन्य भारतीय भाषाओं में उम्मीदवार के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

उमीदवार - ਉਮੀਦਵਾਰ

गुजराती अर्थ :

उमेदवार - ઉમેદવાર

उर्दू अर्थ :

उम्मीदवार - امیدوار

कोंकणी अर्थ :

उमेदवार

उम्मीदवार के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा