उम्र

उम्र के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

उम्र के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • age
  • lifetime

उम्र के हिंदी अर्थ

उमर

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अवस्था , व्यस
  • जीवनकाल , आयु
  • जन्म से मृत्यु तक का समय जिसकी गणना दिनों, महीनों, वर्षों आदि में होती है
  • जन्म से लेकर अब तक का जीवन काल या बीता हुआ जीवन काल
  • वह अवधि जिसमें कोई वस्तु आदि चालू हालत में या उपयोग में रहे
  • जन्म से लेकर अब तक का जीवन काल या बीता हुआ जीवन काल

    उदाहरण
    . श्याम मुझसे उम्र में दो साल बड़ा है ।

  • वह अवधि जिसमें कोई वस्तु आदि चालू हालत में या उपयोग में रहे
  • दे. उम्र
  • जन्म से लेकर अंत तक का जीवनकाल या बीता हुआ जीवनकाल, सारा जीवन-काल, वह अवधि जिसमें कोई वस्तु या उपकरण आदि चालू हालत में या उपयोग में रहे, आयु, अवस्था, सिन

उम्र के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

उम्र से संबंधित मुहावरे

  • उम्र टेरना

    किसी प्रकार जीवन के दिन पूरे करना, किसी तरह दिन काटना

उम्र के कुमाउँनी अर्थ

उमर

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • उम्र, आय, वर्ष, वयस्क, अधेड़ (1942)

उम्र के गढ़वाली अर्थ

उमर

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • उम्र, अवस्था, वय, आयु

Noun, Feminine

  • age.

उम्र के ब्रज अर्थ

उमर

स्त्रीलिंग

  • अवस्था , उमर , वयस , आयु

  • बाढ़; धावा, घिराव
  • बढ़कर फैलना या बह चलना; वेग से प्रवाहित होना
  • छा जाना; उमगना , जोश में आना; क्षुब्ध होना , आवेश में होना

उम्र के मगही अर्थ

उमर

संज्ञा

  • आयु, वयस; जीवन का बीता काल; जीवन काल, जन्म से मृत्यु तक का समय; अवस्था, आयु जनित स्थिति

    उदाहरण
    . उमर के काँच (या) काँचल


प्रत्यय

  • कच्ची या कम आयु का, कमसीन

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा