unmaad meaning in english
उन्माद के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- hysteria, insanity
- lunacy
- mania
- intoxication
- rabidity
- frenzy, intense passion
- hence उन्मादक (a)
- उन्मादग्रस्त (a)
- उन्मादन (nm)
उन्माद के हिंदी अर्थ
उनमाद
संज्ञा, पुल्लिंग
-
मस्तिष्क का वह रोग जिसमें मन और बुद्धि का संतुलन बिगड़ जाता है, पागलपन, बावलापन, विक्षिप्तता, चित्त-विभ्रम, सनक
विशेष
. वैद्यक के अनुसार भाँग, धतूरा आदि मादक द्रव्यों तथा प्रकृति विरुद्ध पदार्थों के सेवन और भय, हर्ष शोक आदि की अधिकता से मन वातादि दोषयुक्त हो जाता है। उसकी धारण शक्ति जाती रहती है। बुद्धि ठिकाने न रहना, शरीर का बल घटना, दृष्टि स्थिर न रहना आदि उन्माद के पूर्वरूप कहे गए हैं। उन्माद के छह मुख्य भेद माने गए हैं—वातोन्माद, पित्तोन्माद, सन्निपातोन्माद, शोकोन्माद और विषोन्माद। आधुनिक पाश्चात्य चिकित्सकों के अनुसार जीवन के झंझट, विश्राम के अभाव, मादक द्रव्यों के सेवन, कुत्सित भोजन, घोर व्याधि, अधिक संतानोत्पत्ति, अधिक विषय भोग, सिर की चोट आदि से उन्माद होता है। डॉक्टरों ने उन्माद के दो विभाग किए हैं: एक तो वह मानसिक विपर्यय जो मस्तिष्क के अच्छी तरह बढ़कर पुष्ट हो जाने पर होता है; दूसरा वह जो मस्तिष्क की बाढ़ के रुकने के कारण होता है। उन्माद प्रत्येक अवस्था के मनुष्यों को हो सकता है; पर स्त्रियों को 25 और 35 के बीच और पुरुषों को 35 और 50 के बीच अधिक होता है।उदाहरण
. अत्यधिक शोक के कारण उसे उन्माद हो गया। -
रस के 33 संचारी भावों में से एक जिसमें वियोग आदि के कारण चित्त ठिकाने नहीं रहता
उदाहरण
. प्रेमी के वियोग ने उसे उन्माद की स्थिति में पहुँचा दिया है। -
कामदेव के पाँच बाणों में से एक
उदाहरण
. कामदेव का बाण जीव में उन्माद पैदा कर देता है। -
अत्यधिक प्रेम (अनुराग)
उदाहरण
. प्रेम के उन्माद में वह पढ़ना-लिखना तक छोड़ चुका है।
उन्माद के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएउन्माद के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएउन्माद के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पागलपन
उन्माद के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पागलपन, चित्त विभ्रमित होना
उन्माद के ब्रज अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
पागलपन, सनक, विक्षिप्तता
उदाहरण
. के उन्माद पूरन देखि। - एक संचारी भाव
उन्माद के मगही अर्थ
उनमाद
संज्ञा, पुल्लिंग
- पागलपन, बावलापन
- नशे में धुत्त होने का भाव
उन्माद के मैथिली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पागलपन, सनक
Noun, Masculine
- insanity, recklessness
उन्माद के मालवी अर्थ
- (वि. उन्मादी) मस्तिष्क का वह रोग जिसमें मन और बुद्धि का सन्तुलन बिगड़ जाता है। पागलपन, विक्षिप्तता, विभ्रम
अन्य भारतीय भाषाओं में उन्माद के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
शुदा - ਸ਼ੁਦਾ
झल्ल - ਝੱਲ
उन्नमद - ਉੱਨਮਦ
गुजराती अर्थ :
उन्माद - ઉન્માદ
घेलछा - ઘેલછા
गांडपण - ગાંડપણ
साहित्यनो संचारी भाव - સાહિત્યનો સંચારી ભાવ
उर्दू अर्थ :
जुनून - جنون
ख़ब्त - خبط
सौदा - سودا
कोंकणी अर्थ :
उन्माद
संचारी भाव
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा