उपस्कर

उपस्कर के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

उपस्कर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हिसा कंरना, चोट पहुँचाना
  • दाल या तरकारी में ड़ालने का मसाला
  • घर का सामान या सजावट की सामग्री
  • वस्त्राभूशणादि
  • जीवननिर्वाह के लिये आवश्य़क पदार्थ, रसद या सामान

उपस्कर के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • equipment, apparatus

उपस्कर के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • हिंसा
  • दाल-साग में डालने वाला मसाला; घर का सामान ; वस्त्र-आभूषण ; रसद , सामग्री

पुल्लिंग

  • हिंसा
  • दाल-साग में डालने वाला मसाला; घर का सामान ; वस्त्र-आभूषण ; रसद , सामग्री

उपस्कर के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • घर सजएबाक वस्तु

Noun

  • furniture.

अन्य भारतीय भाषाओं में उपस्कर के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

औज़ार - ਔਜ਼ਾਰ

गुजराती अर्थ :

साधन - સાધન

ओज़ार - ઓજાર

उर्दू अर्थ :

आला - آلہ

औज़ार - اوزار‏، سامان

कोंकणी अर्थ :

आवतां

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा