उपहार

उपहार के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

उपहार के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a present, gift

उपहार के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भेंट, नजर, नजराना

    उदाहरण
    . दीह दीह दिग्गजन के केशव मनहु कुमार । दीन्हे राजा दशरथहि दिगपालन उपहार । . धरि धरि सुंदर बेष चले हरषित हिए । चँवर चीर उपहार हार मणि गण लिए । . आए गोप भेंट लै लै कै भूषण बसन सोहाए । नाना विधि उपहार दूध दधि अगे धरि सिर नाए ।

  • शँवों की उपासना के नियम जो छह हैं—हसित, गीत, नृत्य हुड़ुक्कार, नमस्कार ओर जप

उपहार के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

उपहार के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

उपहार के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • भेंट

    उदाहरण
    . लगे मिलन लै लै उपहार । के III, ५५/५४६

  • पारितोषिक , इनाम

पुल्लिंग

  • भेंट

    उदाहरण
    . लगे मिलन लै लै उपहार ।

  • पारितोषिक , इनाम

उपहार के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • प्रीतिदान, चढ़ौआ, नज़राना, अर्पित वस्तु

Noun

  • gift, present.

उपहार के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भेंट, सौगात, इनाम।

अन्य भारतीय भाषाओं में उपहार के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

सुगात - ਸੁਗਾਤ

तोहफ़ा - ਤੋਹਫ਼ਾ

गुजराती अर्थ :

उपहार - ઉપહાર

भेट - ભેટ

बक्षिस - બક્ષિસ

उर्दू अर्थ :

तोहफ़ा - تحفہ

कोंकणी अर्थ :

भेट-वस्त

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा