उपहार

उपहार के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

उपहार के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भेंट, सौगात, इनाम।

उपहार के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a present, gift

उपहार के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भेंट, नजर, नजराना

    उदाहरण
    . दीह दीह दिग्गजन के केशव मनहु कुमार । दीन्हे राजा दशरथहि दिगपालन उपहार । . धरि धरि सुंदर बेष चले हरषित हिए । चँवर चीर उपहार हार मणि गण लिए । . आए गोप भेंट लै लै कै भूषण बसन सोहाए । नाना विधि उपहार दूध दधि अगे धरि सिर नाए ।

  • शँवों की उपासना के नियम जो छह हैं—हसित, गीत, नृत्य हुड़ुक्कार, नमस्कार ओर जप

उपहार के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

उपहार के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • भेंट

    उदाहरण
    . लगे मिलन लै लै उपहार । के III, ५५/५४६

  • पारितोषिक , इनाम

पुल्लिंग

  • भेंट

    उदाहरण
    . लगे मिलन लै लै उपहार ।

  • पारितोषिक , इनाम

उपहार के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • प्रीतिदान, चढ़ौआ, नज़राना, अर्पित वस्तु

Noun

  • gift, present.

अन्य भारतीय भाषाओं में उपहार के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

तोहफ़ा - تحفہ

पंजाबी अर्थ :

सुगात - ਸੁਗਾਤ

तोहफ़ा - ਤੋਹਫ਼ਾ

गुजराती अर्थ :

उपहार - ઉપહાર

भेट - ભેટ

बक्षिस - બક્ષિસ

कोंकणी अर्थ :

भेट-वस्त

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा