उपकारी

उपकारी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

उपकारी के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • beneficial
  • favourable
  • helping, obliging

Noun, Feminine

  • a benefactor

उपकारी के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • उपकार या भलाई करने वाला; सहायक; अनुकूल
  • लाभ पहुँचानेवाला, फायदा पहुँचानेवाला

    उदाहरण
    . ससि संपन्न सोह महि कैसी । उपकारी कै सपति जैसी—मानस, ४ ।१५ ।


संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • 'उपकारिका'

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उपकार करने वाला व्यक्ति

    उदाहरण
    . आजकल उपकारियों की संख्या घटती जा रही है ।

उपकारी के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • भलाई करने वाला , उपकार करने वाला

    उदाहरण
    . तुम तो साधु परन उपकारी, सुनियत बड़ी तिहारो नाम ।

  • भलाई करने वाला , उपकार करने वाला

    उदाहरण
    . तुम तो साधु परन उपकारी, सुनियत बड़ी तिहारो नाम ।

उपकारी के मैथिली अर्थ

  • हितकर, साधक, सहायक, गुणकारी
  • helpful, beneficial.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा