uplakshak meaning in hindi

उपलक्षक

उपलक्षक के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

उपलक्षक के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • अनुमान करने वाला, भाँपने वाला, ताड़ने वाला, लखने वाला
  • निरीक्षण करने वाला, बोधक

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह शब्द जो उपादान लक्षण से अपने वाच्य या अर्थ द्बारा निर्दिष्ट वस्तु के अतिरिक्त प्रायः उसी कोटि की ओर वस्तुओं का भी बोध कराए

    उदाहरण
    . जैसे- 'देखो बिल्ली दूध न पी जाए।' में बिल्ली शब्द से कुत्ते, नेवले आदि की ओर भी संकेत होता है, अतः ‘बिल्ली’ यहाँ उपलक्षक है।

उपलक्षक के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • निरीक्षण करने वाला , लखने वाला ; अनुमान करने वाला

विशेषण

  • निरीक्षण करने वाला , लखने वाला ; अनुमान करने वाला

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा