upmaa meaning in english
उपमा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a simile
- comparison
उपमा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- (काव्यशास्त्र) अर्थालंकार का एक भेद जिसमें दो वस्तुओ में भेद होते हुए भी धर्मगत समानता दिखाई जाए; साधर्म्य
-
किसी वस्तु, व्यापार या गुण को दूसरी वस्तु, व्यापार या गुण के समान प्रकट करने की क्रिया , सादृश्य , समानता , तुलना , मिलान , पटतर , जोड़ , मुशाबहत
उदाहरण
. सब उपमा कबि रहे जुठारी । केहि पटतरौं विदेहकुमारी । - समता; तुलना
-
एक अर्थालंकार जिसमें दो वस्तुओं (उपमेय और उपमान) के बीच भेद रहते हुए भी उनका समान धर्म बतलाया जाता है , जैसे,—उसका मुख चंद्रमा के समान है
विशेष
. उपमा दो प्रकार की होती है पूर्णोपमा और लुप्तोपमा । पूर्णोपमा वह है जिसमें उपमा के चारों अंग उपमान, उपमेय, साधारण धर्म, और उपमावाचक शब्द वर्तमान हों । जैसे,—'हरिपद कोमल कमल से' इस उदाहरण में 'हरिपद' (उपमेय), कमल (उपमान), कोमल (सामान्य धर्म) और 'से' (उपमासूचक शब्द) चारों आए हैं । लुप्तोपमा वह हे जिसमें उपमा के चारों अंगों में से एक दो, या तीन न प्रकट किए गए हों । जिसके एक अंग का लोप हो उसके ती�� भेद हैं, धर्मलुप्ता, उपभानलुप्ता और वाचकलुप्ता जैसे,—(क) बिज्जुलता सी नागरी, सजल जलद से श्याम (प्रकाश आदि धर्मों का लोप) । (ख) मालति सम सुंदर कुसुम ढूँढ़ेहु मिलिहै नहिं (उपमान का लोप) । (ग) नील सरोरुह स्याम तरुन अरुन बारिज नयन (उपमा- वाचक शब्द का लोप) । इसी प्रकार जिस उपमा के दो अंगो का लोप हौता है उसके चार भेद हैं—वाचकधर्मलुप्ता, धर्मोपमानलुप्ता, वाचकोपमेयलुप्ता, वाचकोपमानलुप्ता, जैसे,— (क) धरनधीर रन टरन नहीं करन करन अरि नाश । राजत नृप कुंजर सुभट यस तिहुँ लोक प्रकाश (सामान्य) धर्म आर वाचक शब्द का लोप । (ख) रे अलि मलिति सम कुसुम ढूँढेहु मिलिहै नाहिं (उपमान और धर्म का लोप) । (ग) अटा उदय हो तो भयो छविधरप पूरनचंद (वाचक और उपमेय का लोप) । -
किसी वस्तु,कार्य या गुण को दूसरी वस्तु,कार्य,या गुण के समान बतलाने की क्रिया
उदाहरण
. सुंदर स्त्रियों को चाँद की उपमा दी जाती है । -
सूजी को भूनकर तथा उसमें सब्जी डालकर बनाया हुआ एक नमकीन खाद्य पदार्थ
उदाहरण
. सोमवार के दिन स्कूल में उपमा बाँटा जाता है । - साहित्य में एक अलंकार जिसमें दो वस्तुओं में भेद रहते हुए भी उन्हें समान बतलाया जाता है
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
वर्णन, बयान, प्रशंसा
उदाहरण
. जो गई भैंसि पाई । या प्रकार सगरे ब्रजवासी बहू की उपमा करने लागे ।
उपमा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएउपमा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएउपमा के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
-
समता, सादृश्य , समानता
उदाहरण
. कामबन, नंदन की उपमा न देत बने । -
समता, सादृश्य , समानता
उदाहरण
. कामबन, नंदन की उपमा न देत बने । - एक अर्थालंकार
- एक अर्थालंकार
सकर्मक क्रिया
- उपमा देना
उपमा के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- काव्यम चमत्कारजनक सादृश्य देखाएब
Noun
- simile.
उपमा के मालवी अर्थ
- तुलना, मिलान, साहित्य का एक अलंकार।
अन्य भारतीय भाषाओं में उपमा के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
उपमा - ਉਪਮਾ
गुजराती अर्थ :
उपमा - ઉપમા
उपमा अलंकार - ઉપમા અલંકાર
उर्दू अर्थ :
तश्बीह - تشبیہ
तम्सील - تمثیل
कोंकणी अर्थ :
उपमा
उपमालंकार
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा