upvish meaning in braj

उपविष

उपविष के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

उपविष के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • मृदु विष

उपविष के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हलके विष, कम तेज़ ज़हर जैसे- अफ़ीम, धतूरा इत्यादि, एक मत से उपविष पाँच हैं- (१) मदार का दूध (२) सेंहुँड़ का दूध (३) कलिहारी या करियारी (४) कनेर (५) धतूरा, दूसरे मत से सात हैं- (१) मदार (२) सेहुँड़ (३) धतूरा (४) कलिहारी या करियारी (५) कनेर (६) गुजा (७) अफ़ीम

संज्ञा, पुल्लिंग

  • विष या यंत्र मंत्र आदि द्वारा मनुष्यों को गुत्त रूप से मारने वाला

    विशेष
    . कौटिल्य के समय में ऐसे गुप्तचर उन लोगों के वध के लिए नियुक्त किए जाते थे जिनसे राजा असंतुष्ट होता था, या जो बाग़ी समझे जाते थे।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा