उसाँस

उसाँस के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • देखिए - उसास

उसाँस के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a sigh

उसाँस के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ऊपर को खींची गई गहरी साँस, उच्छवास, देखिए : 'उसास'

    उदाहरण
    . उसे उसाँस लेने का अभ्यास है।

  • दुख या उदासी के समय ली जाने वाली ठंडी साँस, किसी मानसिक कष्ट के कारण ली गई गहरी साँस

    उदाहरण
    . उसकी उसाँस ही बता रही थी कि वह बेहद दुखी है।

  • प्राणियों के नाक या मुँह से बाहर निकलने वाली हवा, निश्वास

    उदाहरण
    . उसाँस में कार्बन डाई ऑक्साइड की मात्रा अधिक होती है।

उसाँस के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

उसाँस के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उसास
  • हाय साँस

उसाँस के ब्रज अर्थ

उसास

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गहरी साँस, दीर्घनिश्वास
  • ठंडी साँस, श्वास, साँस

उसाँस के मैथिली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दम लेना, विश्रांति का अनुभव

Noun, Feminine

  • rest, breather

उसाँस के मालवी अर्थ

विशेषण

  • निःश्वास, उल्टी श्वास लेना, लंबी श्वाँस लेना, पछताने का ठंडा श्वास

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा