उसांस

उसांस के अर्थ :

उसांस के हिंदी अर्थ

संज्ञा

  • नाक या मुँह से हवा बाहर छोड़ने की क्रिया
  • प्राणियों के नाक या मुँह से बाहर निकलनेवाली हवा

उसांस के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उसास, हाय साँस

उसांस के ब्रज अर्थ

उसाँस, उसास

स्त्रीलिंग

  • गहरी साँस , दीर्घनिश्वास ; ठंडी साँस ; श्वास , साँस

स्त्रीलिंग

  • गहरी साँस , दीर्घनिश्वास
  • ठंडी साँस ; श्वास , साँस

उसांस के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • दम लेब, विश्रान्तिक अनुभव

Noun

  • rest, breather.

उसांस के मालवी अर्थ

उसाँस

विशेषण

  • निःश्वास, उल्टी श्वास लेना, लम्बी श्वाँस लेना पछताने का ठण्डा श्वास

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा