utaar-cha.Dhaav meaning in braj

उतारचढ़ाव

उतारचढ़ाव के अर्थ :

उतारचढ़ाव के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उन्नति-अवनति, आरोह-अवरोह

उतारचढ़ाव के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • ups and downs, rise and fall, fluctuation
  • vicissitude, variation

उतारचढ़ाव के हिंदी अर्थ

उतार-चढ़ाव

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नीचे ऊपर होने की अवस्था या भाव, ऊँचाई-निचाई, तल की ऊँचाई-निचाई

    उदाहरण
    . लहरों का उतार-चढ़ाव मोहक लगता है।

  • उतरना और चढ़ना, ढलान और चढ़ाई
  • किसी वस्तु के मान या मूल्य में आने वाला परिवर्तन, कम ज़्यादा होने की अवस्था या भाव, कमी-वृद्धि

    उदाहरण
    . बाज़ारों में आजकल काफ़ी उतार-चढ़ाव देखा जाता है।

  • (लाक्षणिक) भली-बुरी स्थितियाँ, अनुकूल-प्रतिकूल अवस्थाएँ
  • बारी-बारी से आने वाला अच्छा और बुरा समय

अन्य भारतीय भाषाओं में उतार-चढ़ाव के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

उतार-चढ़ा - ਉਤਾਰ-ਚਢ਼ਾ

उतरा-चढ़ा - ਉਤਰਾ-ਚਢ਼ਾ

गुजराती अर्थ :

चडती-पडती - ચડતી-પડતી

उतराण-चढाण - ઉતરાણ-ચઢાણ

चढ़-उतार - ચઢ઼-ઉતાર

उर्दू अर्थ :

कमी-बेशी - کمی بیشی

कोंकणी अर्थ :

चट्टी-देंवती

वाडप-कमीजावप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा