उतारी

उतारी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

उतारी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • डेरा ड़ालने या टिकाने का कार्य

    उदाहरण
    . बाग ही में पथिक उतारी होत आयो है।

  • उतरने का स्थान , पड़ाव

    उदाहरण
    . गरजत क्रोध लोभ कौ नारी, सूझत कहुँ न उतारौ ।

  • नदी पार करने की क्रिया

उतारी के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

उतारी के कुमाउँनी अर्थ

विशेषण

  • उतारा हुआ, शरीर पर से हटाया हुआ कपड़ा (कु० कोना)

उतारी के गढ़वाली अर्थ

  • नीचे की ओर, पतनोन्मुख, अध: पतन
  • downward, downfall of a prosperous family.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा