उटकना

उटकना के अर्थ :

उटकना के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग

  • बैलगाड़ी के जुए के बीच में लगा पाया जो बैलगाड़ी को आगे जमीन से उठाये रहता है
  • लँगड़ाकर चलने वाला पुरुष

उटकना के हिंदी अर्थ

देशज ; सकर्मक क्रिया

  • अनुमान करना, अटकल लगाना, अंदाजना

    उदाहरण
    . भूखन बसन बिलोकत सिय के । बरने तेहि अवसर बचन बिबेक बीर रस बिय के । धीर बीर सुनि समुझि परसपर बल उपाय उटकत निज हिय के—तुलसी (शब्द॰) ।


हिंदी ; अकर्मक क्रिया

  • गाय भैंस आदि का दूध देते देते बिच में रुक जाना

उटकना के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • खोदना, निकालना, कूदना, छलांग लगाना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा