uTa.ngan meaning in hindi

उटंगन

उटंगन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - उटङ्गन

उटंगन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार की वनस्पति जिसका साग पकाते हैं, एक घास

    विशेष
    . यह ठंडी जगहों में नदी के कछारों में उत्पन्न होती है और तिनपतिया के आकार की होती है, पर इसमें चार पत्तियाँ होती हैं। इसका साग खाया जाता है। यह शीतल, मलरोधक, त्रिदोषघ्न, हल्की, कसैली और स्वादिष्ट होती है और ज्वर, श्वास तथा प्रमेह आदि को दूर करती है।

उटंगन के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चौपतिया नाम की घास

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा