उठान

उठान के अर्थ :

उठान के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • build
  • ascent, elevation
  • rise, coming up
  • blossoming youth

उठान के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • उठना, उठने की क्रिया
  • ऊँचाई
  • रोह, बाढ़, बढ़ने का ढंग, वृद्धिक्रम, जैसे—इस लड़के की उठान अच्छी है
  • गति की प्रांरभिक अवस्था, आरंभ, जैसे, इस ग्रंथ का उठान तो अच्छा है, इसी तरह पूरा उतर जाय तो कहें

    उदाहरण
    . सरस सुमिलि चित तुरंग की करि करि अमित उठान । गोइ निबाहे जीतिए प्रेम खेल चैगान ।

  • खर्च, व्यय, खपत, जैसे—गल्ले की उठान यहाँ बहुत नहीं होती है

उठान के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

उठान के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उभाड़, चढाव, वृद्धि यौवन की अवस्था, बनावट, आरम्भ

उठान के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • ऊँची स्थिति

उठान के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • विकास की प्रारंभिक अवस्था, उठने की क्रिया, उठना, उन्नति, वृद्धि, खर्च

उठान के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • उन्नयन , उन्नति , उभार

    उदाहरण
    . सरस सुमिल चित-तुरंग की करि करि अमित उठान ।

  • ऊपर की ओर विकास

    उदाहरण
    . बान सों मार्यो मनोज अब कहि आवत नेक उरोज उठान सों ।


स्त्रीलिंग

  • उन्नयन , उन्नति , उभार

    उदाहरण
    . सरस सुमिल चित-तुरंग की करि करि अमित उठान ।

  • ऊपर की ओर विकास

    उदाहरण
    . बान सों मार्यो मनोज अब कहि आवत नेक उरोज उठान सों ।

उठान के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • वृद्धि, उन्नति; उत्थान, प्रगति का क्रम; युवावस्था का आगमन; वृद्धि, बाढ़; आरंभ, प्रारंभ की हालत

  • मूंछ निकलने की उम्र; किशोरावस्था, युवावस्था का प्रारंभ

  • युवक जिसकी मूंछे आ रही हैं

  • उन्नति-अवनति, उत्थान-पतन, जवानी-बुढ़ापा

उठान के मैथिली अर्थ

  • जागरण

  • waking up Cf देव-उठाऔन।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा