उठाना

उठाना के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

उठाना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • नीचि स्थिति से ऊँची स्थिति में करना , जैसे, लेटे हुए प्राणी को बैठाना या बैठे हुए प्राणी को खड़ा करना , किसी वस्तु को ऐसी स्थिति में लाना जिसमें उसका विस्तार पहले की अपेक्षा अधिक ऊँचाई तक पहुँचे , ऊँचा या खड़ा करना , जैसे—(क) दूहने के लिये—गाय को उठाओ , (ख) कुरसी गिर पड़ी है, उसे उठा दो
  • नीचे से ऊपर ले जाना , निम्न आधार से उच्च आधार पर पहुँचना , ऊपर ले जाना , जैसे,—(क) कलम गिर पड़ी है, जरा उठा दो , (ख) वह पत्थर को उठाकर ऊपर ले गया
  • धारण करना , कुछ काल तक ऊपर लिए रहना , जैसे,—(क) उतना ही लादो जितना उठा सको , (ख) ये कड़ियाँ पत्थर का बोझ नहीं उठा सकतीं
  • स्थान त्याग कराना , हटाना , दूर करना , जसे,—(क) इसको यहाँ से उठा दो , (ख) यहाँ से अपना डेरा डंडा उठाओ
  • जगाना
  • निकालना , ऊत्पन्न करना , सहसा आरंभ करना , एकबारगी शुरू करना , अचानक उभाड़ना , छेड़ना जैसे—बात उठाना, झगड़ा उठाना

    उदाहरण
    . जब से हमने यह काम उठाया है, तभी से विघ्न हो रहे हैं । ७

  • तैयार करना , उद्यत करना , सन्नद्ध करना , जैसे, इन्हें इस काम के लिये उठाओ तो ठीक हो ९
  • मकान या दीवार आदि तैयार करना , जैसे, घर उठाना, दीवार उठाना
  • नित्य नियमित समय के अनुसार किसी दूकान या कारखाने को बंद करना
  • किसी प्रथा का बद करना , जैसे—अंग्रेजों ने यहाँ से सती की रीति उठा दी , १२ खर्च करना , लगाना , व्यय करना जैसे,—रोज इतना रुपया उठाओगे तो कैसे काम चलेगा ?
  • किसी वस्तु को भाड़े या किराए पर देना
  • भोग करना , अनुभव करना , भोगना , जैसे—दु:ख उठाना, सुख उठाना

    उदाहरण
    . इतना कष्ट आप ही के लिये उठाया है । १५

  • शिरोधार्य करना , सादर स्वीकार करना , मानना

    उदाहरण
    . करै उपाय जो बिरथा जाई । नृप की आज्ञा लियो उठाई ।

  • जगाना , जैसे,—उसे सोने दो, मत उठाओ
  • किसी वस्तु को हाथ में लेकर कसम खाना , जैसे, गंगा उठाना, तुलसी उठाना

    विशेष
    . झोली उठाना = भीख माँगने जाने के लिये तैयार होना, इत्यादि । उ॰—(क) अब बिना तुम्हारे कलम अठाए न बनेगा । (ख) जब हमसे नहीं सहा गया, तब हमने छड़ी उठाई । . कलम उठाना = लिखने के लिये तैयार होना । . कहीं कहीं जिस वस्तु या विषय की सामग्री के साथ इस क्रिया का प्रयोग होता है वहाँ उस वस्तु या विषय के करने का आरंभ सूचित होता है । जैसे— . डंडा उठाना = मारने के लिये तैयार होना ।

उठाना से संबंधित मुहावरे

  • उठा धरना

    बढ़ जाना

  • उठा रखना

    छोड़ना, बाकी रखना, कसर छोड़ना

  • उठा ले जाना

    किसी वस्तु को इस प्रकार लेकर चल देना कि किसी को पता न लगे, चोरी से वस्तु को उठा ले जाना, चोरी करना

उठाना के बुंदेली अर्थ

अठाना

सकर्मक क्रिया

  • लेटे हुए को बैठना, खड़ा करना, ऊँचा करना, जगाना, आरम्भ करना, खर्च कर देना, नीचे से ऊपर ले जाना, लेटे हुए को बैठना, जगाना, छेड़ना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा