uTha.nganaa meaning in english

उठँगना

उठँगना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

उठँगना के अँग्रेज़ी अर्थ

Intransitive verb

  • to recline against something
  • to assume a recumbent posture

उठँगना के हिंदी अर्थ

उठंगना

अकर्मक क्रिया

  • किसी ऊँची वस्तु का कुछ सहारा लेना, टेक लगाना

    उदाहरण
    . वह दीवार से उठँगकर बैठ गया।

  • लेटना, पड़ा रहना, कमर सीधी करना

    उदाहरण
    . बहुत देर से जग रहे हो, जरा उठँग तो लो।

  • किसी सहारे पर रुका रहना या स्थित होना

    उदाहरण
    . इन खंभों के सहारे यह छत उठँगी हुई है।

उठँगना के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा