uThnaa meaning in hindi
उठना के हिंदी अर्थ
अकर्मक क्रिया
- नीची स्थिति से और ऊँची स्थिति में होना, किसी वस्तु का ऐसी स्थिती में होना जिसमें उसका विस्तार पहले की अपेक्षा अधिक ऊँचाई तक पहुँचे , जैसे, लेटे हुए प्राणी का खड़ा होना, ऊँचा होना
- बेकली, बेचैनी
- उठने बैठने की कसरत, बैठक
-
ऊँचा होना , और ऊँचाई तक बढ़ जाना , जैसे—लहर उठना
उदाहरण
. लहरैं उठी समुद उलथाना । भूला पंथ सरग नियराना—जायसी (शब्द॰) । २ -
ऊपर जाना , ऊपर चढ़ना , ऊपर होना , जैसे—बादल उठना, धूँआँ उठना, गर्द उठना , टिड्डी उठना
उदाहरण
. उठी रेनु रबी गएऊ छपाई । मरुत थकित् बसुधा अकुलाई । . खनै उठइ खन बूडइ, अस हिय कमल सँकेत । हीरमनहि बुलावहि सखी कहत जिव लेत । -
कूदना , उछलना
उदाहरण
. उठहि तुरंग लेहिं नहिं बागा । जातौ—उलटि गगन कहँ लागा—जायसी (शब्द॰) । ५ -
बिस्तर छोड़ना , जागना , जैसे,— देखो कितना दिन चढ़ आया, उठो
उदाहरण
. प्रातकाल उठिकै रघुनाथा । मातु पिता गुरु नावहिं माथा । -
निकलना , उदय होना
उदाहरण
. विहँसि जगावतिं सखी सयानी । सूर उठा, उठु पदुमिनि रानी । -
निकलना , उत्पन्न होना , उदभूत होना, जैसे—विचार उठना, राग उठना , जैसे,—मेरे मन में तरह के विचार उठ रहे हैं
उदाहरण
. जो धनहीन मनोरथ ज्यों उठि बीचहिं बीच बिलाइ गयो है । . छुद्रघंट कटी कंचन तागा । चलते उठहिं छतीसो रागा । -
सहसा आरंभ होना , एकबारगी शुरू होना , अचानक उभड़ना , जैसे—बात उठना, दर्द उठना, आँधी उठना, हवा उठना
उदाहरण
. आधे समुद आय सो नाहीं । उठी बाड़ आँधी उपराही । - तैयार होना , सन्नद्ध होना , उद्यत होना , जैसे,—प्रब आप उठे है, यह काम चपपट हो जाएगा
- किसी अंक या चिहन का स्पष्ट होना , उभड़ना , जैसे—इस पृष्ठ के अक्षर अच्छी तरह उठे नहीं हैं
- पाँस बनना , खमीर आना , सड़कर उफनाना , जैसे,—(क) ताड़ी धूप में रखने से उठने लगती है , (ख) ईख का रस जब धूप खाकर उठता है तब छानकर सिरका बनाने के लिये रख लिया जाता है
-
किसी दुकान या सभा सामज का बंद होना , किसी दुकान या कार्यालय के कार्य का समय पूरा होना , जैसे,— अगर लेना है तो जल्दी जाओ, नहीं तो दुकानें उठ जाँयगी
उदाहरण
. दास तुलसी परत धरनि धर धकनि धुक हाटसी उठत जंबुकनि लूट्यो । तुलसी (शब्द॰) । १३ -
किसी दुकान या कारखाने का काम बंद होना , किसी कार्यलय का चलना बंद हो जाना
उदाहरण
. यहाँ बहुत से चीनी के कारखाने थे;सब उठ गए । १४ - हटना , अलग होना , दूर होना , स्थान त्याग करना , प्रस्थान करना , जैसे,—(क) यहाँ से उठो , (ख) बारात उठ चुकी
- किसी प्रथा का दूर होना , किसी रीति का बंद होना , जैसे—सती होने की रीति अब हिंदुस्थान से उठ गई
- खर्च होना , काम में लगना , जैसे,—(क) आज सबेरे से इस समय तक १० रुपए उठ चुके , (ख) तुम्हारे यहाँ कितने का घी रोज उठता होगा
- बिकना , भाड़े रक जाना , लगान पर जाना , जैसे,—(क)—ऐसा सौदा दुकान पर क्यों रखते हो जो उठता नहीं , (ख) उनका घर कितने महीने पर उठा है? १८ याद आना , ध्यान पर चढ़ना , स्मरण आना , जैसे,—वह श्लोक मुझे उठता नहीं है १९
-
किसी वस्तु का क्रमश:जुड़ जुडकर पूरी ऊँचाई पर पहुँचाना , मकान या दीवार आदि का तैयार होना , जैसे (क) तुम्हारा घर अभी उठा या नहीं , (ख) नदी के किनारे बाँध उठ जाय तो अच्छा है
विशेष
. इस अर्थ में उठना का प्रयोग उन्हीं वस्तुओं के संबंध में होता है जो बराबर ईंट मिट्टी आदि सामग्रियों को निचे ऊपर रखते हुए कुछ ऊँचाई तक पहुँचाकर तैयार की जाती हैं । जैसे—मकान, दीवार, बाँध, भीटा इत्यादि ।उदाहरण
. उठा बाँध तस सब जग बाँधा । -
गाय, भैस या घोड़ी आदि का मस्ताना या अलंग पर आना
विशेष
. 'उठना' उन कई क्रियाओं में से है जो और क्रियाओं के पीछे संयोज्य क्रियायों की तरह लगती हैं । यह अकर्मक क्रिया धातु के पिछे प्राय:लगता है । केवल कहना, बोलना आदि दो एक सकर्मक क्रियाएँ हैं जिनकी धातु के साथ भी यह देखा जाता है । जिस क्रिया के पिछे इसका संयोग होता है, उसमें आकस्मिक का भाव आ जाता है । जैसे, रो उठना, चिल्ला उठना, बोल उठना ।
उठना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएउठना के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएउठना से संबंधित मुहावरे
उठना के बुंदेली अर्थ
अकर्मक क्रिया
- ऊँचा होना, खड़ा होना, जागना, उगना, उमड़ना, उफ नना काम बन्द होना, खर्च होना,
अन्य भारतीय भाषाओं में उठना के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
उट्ठणा - ਉੱਠਣਾ
गुजराती अर्थ :
उठवुं - ઉઠવું
ऊभुं - ઊભું
थवुं - થવું
उर्दू अर्थ :
उठना - اٹھنا
कोंकणी अर्थ :
वयर उखलप
वयर चडप
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा