uttaraabhaas meaning in hindi
उत्तराभास के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
ऐसा उत्तर जिसमें वास्तविकता या सत्यता न हो और उसका आभास मात्र हो, ऊपर से सत्य लगने वाला उत्तर, मिथ्या उत्तर, झूठा जवाब, अंड-बंड जवाब
विशेष
. यह कई प्रकार का होता है— (1) संदिग्ध, जैसे- किसी पर सौ मुद्रा का अभियोग है ओर वह पूछने पर कहे कि हमें याद नहीं कि हमने 100 स्वर्णमुद्राएँ ली या रजत मुद्राएँ। (2) प्रकृति से अन्य, जैसे- किसी पर गाय का दाम न देने का अभियोग है और वह पूछने पर कहे कि गाय तो नहीं घोड़ा अलबता इनसे लिया था। (3) अत्यल्प, जैसे- 100 के स्थान पर पूछने पर कोई कहे कि मैंने पाँच ही रुपए लिए थे। (4) अत्याधिक (5) पक्षैकदेशव्यापी, जैसे-किसी पर सोने और कपड़े का दाम न देने का अभियोग है और वह कहे कि हमने कपड़ा लिया था, सोना नहीं। (6) व्यस्तपद, जैसे- रुपए के अभियोग के उत्तर में कोई कहे कि वादी ने हमें मारा है। (7) अव्यापी, अर्थात् जिसके उत्तर का काई ठौर ठिकाना न हो। (8) निगूढ़ार्थ, जैसे- रुपए के अभियोग में अभियुक्त कहे कि हैं, क्या मुझ पर चाहते हैं?' अर्थात् मुझ पर नहीं, किसी और पर चाहते होंगे। (9) आकुल जैसे, 'मैने रुपए लिए हैं, पर मुझपर चाहिए नहीं।' (10) व्याख्यागम्य, जिस उत्तर में कठिन या दोहरे अर्थ के शब्दों के प्रयोग से व्याख्या की आवश्यकता हो। (11) असार, जैसे- किसी ने अभियोग चलाया कि अमुक ने व्याज तो दे दिया है पर मूलधन नहीं दिया है। और वह कहे कि हमने ब्याज तो दिया है पर मूलधन लिया ही नहीं।
उत्तराभास के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएउत्तराभास के ब्रज अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मिथ्या-उत्तर, ऊटपटांग जवाब
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा