ऊलजलूल

ऊलजलूल के अर्थ :

  • स्रोत - देशज

ऊलजलूल के मगही अर्थ

विशेषण

  • निरर्थक, व्यर्थ का, अंटसंट, जो उपयोगी या संगत न हो

ऊलजलूल के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • slob, slipslop, irrelevant, absurd, ridiculous
  • hence ऊलजलूलपन (nm)

ऊलजलूल के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • असंबंद्ध, बेसिरपैर का, अंड बंड, बेठिकाने का, अनुचित

    उदाहरण
    . जो मैं जानूँगा कि तूने भूल के किसी ऊलजलूल काम में रुपये धूल किए तो फिर उमर भर तेरी बात न मानूँगा । शिवप्रसाद (शब्द॰) । २

  • अनाड़ी, अहमक, बेसमझ, जैसे॰—वह बड़ा ऊलजलूल अदमी है
  • बेअदब, अशिष्ट

ऊलजलूल के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • ऊटपटाँग, बेसिर-पैर का. 2. अनाड़ी. 3. अशिष्ट

ऊलजलूल के गढ़वाली अर्थ

विशेषण

  • बेवकूफी वाला, असंगत बातें, बेवकूफ

Adjective

  • foolish, silly, stupid.

ऊलजलूल के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • जिसका कोई ठीक ठिकाना या सिर पैर न हो

ऊलजलूल के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • असम्बद्ध , अंड-बंड

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा