ऊँघ

ऊँघ के अर्थ :

ऊँघ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • drowsiness, sleepiness

ऊँघ के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ऊँघाई, निद्रागम, झपकी, अर्धनिद्रा

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बैलगाड़ी के पहिए की नाभि और धुरकीली के बीच पहनाई हुई सन की गेडुरी, यह इसलिये लगाई जाती है जिसमें पहिया कसा रहे और धुरकीली की रगड़ से कटे नहीं

ऊँघ के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

ऊँघ के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दे० उंङ

ऊँघ के गढ़वाली अर्थ

ऊंघ, ओंघ

  • झपकी, अर्ध निद्रा हल्की नींद

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नींद, हल्की नींद की झपकी

  • a short nap, sleepiness, drowsiness.

Noun, Masculine

  • a nap, sleepiness, drowsiness.

ऊँघ के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • उँगने की क्रिया या भाव, ऊँघाई, अर्ध निद्रा, झपकी

ऊँघ के ब्रज अर्थ

औंघ

स्त्रीलिंग

  • अर्द्ध-निद्रा , औंघाई , झपकी

    उदाहरण
    . ऊँघ अटनि पर छत्रनि की छबि, सीसफूल मनौ फूली।

  • अर्द्ध-निद्रा , औंघाई , झपकी

    उदाहरण
    . ऊँघ अटनि पर छत्रनि की छबि, सीसफूल मनौ फूली।


अकर्मक क्रिया

  • नींद में झूमना , उनींदा होना, झपकी लेना , निद्रालु होना; ढिलाई से काम करना
  • नींद में झूमना , उनींदा होना, झपकी लेना , निद्रालु होना; ढिलाई से काम करना

स्त्रीलिंग

  • ऊँघ , तन्द्रा

    उदाहरण
    . मुग छौनहिं मनौ औंघ सी आवै ।


अकर्मक क्रिया

  • झपकी लेना , नींद आना

    उदाहरण
    . गोरी गरबीली उठी औंघत उघारे अंग ।

ऊँघ के मैथिली अर्थ

औंघ

  • दे. ओंघ+

ऊँघ के मालवी अर्थ

विशेषण

  • झपकी, अर्द्ध निद्रा ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा