वाच्य

वाच्य के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

वाच्य के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • कहने योग्य , जो कथन में आवे
  • शब्द- संकेत द्वारा जिसका बोध हो , अभिवा द्वारा जिसका बोध हो , अभिधेय

    विशेष
    . जिस शब्द द्वारा बोध होता है, उसे 'वाचक' कहते हैं, और जिस वस्तु या अर्थ का बोध होता है, असे 'वाच्य' कहते हैं ।

  • जिसे लोग भला बुरा कहें , कुत्सित , हीन

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अभिधेयार्थ, वाच्यार्थ, शब्दयोजना से प्राप्त अर्थ, व्यंग्य का उलटा, विशेष दे॰ 'वाच्यार्थ'

    उदाहरण
    . एक में भाव वाच्य द्वारा प्रकट किया गया, दूसरे में अलंकार रूप ब्यंग्य द्वारा ।

  • प्रतिपादन

वाच्य के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

वाच्य के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

वाच्य के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • predicable, expressible through words

वाच्य के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • जे बजबाक हो वा तद्योग्य हो
  • प्राथमिक (अर्थ)

Adjective

  • to be spoken.
  • Primary (meaning).

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा