vaachyaarth meaning in hindi

वाच्यार्थ

वाच्यार्थ के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

वाच्यार्थ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह अभिप्राय जो शब्दों के नियत अर्थ द्वारा ही प्रकट हो, वह अर्थ जिसका बोध शब्द संकेत द्वारा हो, वाचक का अर्थ, मूल शब्दार्थ, अभिधेयार्थ, मुख्यार्थ

    विशेष
    . अभिधा, लक्षणा और व्यंजना ये तीन शक्तियाँ शब्द की मानी जाती हैं। इनमें से प्रथम के सिवा और सब का आधार 'अभिध्रा' है, जो शब्द संकेत में नियत अर्थ का बोध कराती है। जैसे,—'कुता' और 'इमली' कहने से पशु विशेष और वृक्षविशेष का ही बाध होता है। इस प्रकार का मूल अर्थ वाच्यार्थ कहलाता है।

    उदाहरण
    . पानी का वाच्यार्थ जल है।

वाच्यार्थ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • literal/primary meaning (of a word)

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा