वाद

वाद के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

वाद के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a suit, law-suit
  • cause
  • discussion
  • dispute
  • controversy
  • theory
  • -ism

वाद के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह बातचीत जो किसी तत्व के निर्णय के लिए हो, किसी वस्तु के विषय में अज्ञात तत्व को कारण या साक्ष्य के विचार से निश्चित करने की क्रिया, तर्क, शास्त्रार्थ, दलील

    विशेष
    . 'वाद' न्याय के सोलह पदार्थों में दसवाँ पदार्थ माना गया है। जब किसी बात के संबंध में एक कहता है कि यह इस प्रकार है और दूसरा कहता है कि नहीं, इस प्रकार है, और दोनों अपने- अपने पक्ष की युक्तियों को सामने रखते हुए कथोपकथन में प्रवृत्त होते हैं, तब वह कथोपकथन 'वाद' कहलाता है। यह वाद शास्त्रीय नियमों के अनुसार होता है, और उसमें दोनों अपने- अपने कथन को प्रमाणों द्वारा पुष्ट करते हुए दूसरे के प्रमाणों का खंडन करते हैं। यदि कोई निग्रहस्थान में आ जाता है, तो उसका पक्ष गिरा हुआ माना जाता है और वाद समाप्त हो जाता है।

    उदाहरण
    . धर्मग्रंथों में निराकार आत्मा के अस्तित्व को वाद से ही सिद्ध किया गया है।

  • विद्या, कला आदि के संबंध में किसी विद्वान द्वारा प्रतिपादित या स्थापित कोई ऐसी मूल बात या मत जिसे बहुत लोग ठीक मानते हों, किसी पक्ष के तत्वज्ञों द्वारा निश्चित सिद्धांत, उसूल, जैसे—अद्वैतवाद, आरंभवाद, परिणामवाद

    विशेष
    . वाद का प्रयोग संज्ञाओं के अंत में प्रत्यय के रूप में होता है -जैसे छायावाद, अनात्मवाद, साम्यवाद आदि।

    उदाहरण
    . डार्विनवाद के अनुसार प्रकृति योग्य का चुनाव करती है।

  • बहस, विवाद, झगड़ा
  • भाषण
  • वह जो कुछ कहा जाए, उक्ति कथन, वक्तव्य
  • वर्णन, वृत्त
  • उत्तर
  • विवृति, व्याख्या
  • ध्वनन, ध्वनि
  • लोगों में फैली ऐसी बात जो मिथ्या हो अथवा जिसकी आधिकारिक पुष्टि न हुई हो, अफ़वाह, किवदंती
  • विचार के लिए न्यायालय में उपस्थित किया जाने वाला अभियोग, अभियोग, मुक़दमा
  • सम्मति, सलाह
  • अनुबंध, इक़रारनामा

वाद के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तर्क शास्तार्थ, अलग, पृथक

वाद के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तर्क, दलील, शास्त्रार्थ
  • बहस
  • कोई निश्चित सिद्धांत

वाद के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मामला
  • अभियोग, मुक़दमा
  • द्वन्द्व
  • वैचारिक मत, वाद
  • किसी विवाद में प्रथम पक्ष का तर्क

Noun, Masculine

  • case,statement of one's contention
  • suit
  • conflict, controversy
  • school of thought, ism
  • contention/stand of the first party in a dispute. cf प्रतिवाद

वाद के मालवी अर्थ

विशेषण

  • झगड़ा, फरियाद, चर्चा।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा