वादी

वादी के अर्थ :

वादी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • विवादक प्रथम पक्ष

Noun

  • first party in dispute, plaintiff, complainant.

वादी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a suitor, plaintiff
  • complainant
  • the dominant or the most important note in a ra:g

वादी के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • विचार के लिए कोई तर्क उपस्थित करने वाला, वक्ता, बोलने वाला

    उदाहरण
    . सभी लोग वादी की बातें ध्यान से सुन रहे थे ।

  • किसी वाद का पहले पहल प्रस्ताव करने वाला जिसका प्रतिवादी की ओर से खंडन होता है
  • व्यवहार में किसी के प्रति कोई अभियोग चलाने वाला, मुकदमा लाने वाला, फरियादी, मुद्दई, वह जो न्यायालय में कोई तर्क या पक्ष उपस्थित करता है

    उदाहरण
    . वादी ने अपना पक्ष मज़बूत करने के लिए कई सबूत इकट्ठे किए ।

  • भाषण या व्याख्यान आदि देने वाला व्यक्ति, व्याख्याता, अध्यापक
  • संगीत में वह स्वर जो किसी राग में सर्वप्रमुख होता है और जिसका उपयोग अन्य स्वरों की अपेक्षा अधिक होता है, राग का मुख्य स्वर

    उदाहरण
    . यमन राग में गांधार स्वर वादी होता है ।

  • रासायनिक, कामिघागर
  • गायक
  • बाजा बजाने वाला
  • एक बुद्ध

फ़ारसी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पर्वतों के बीच की मैदानी भूमि, घाटी
  • नदी तट का मैदान
  • वह स्थान जहाँ बहुत दूर तक पेड़-पौधे, झाड़ियाँ आदि अपने आप उगी हों

संस्कृत ; विशेषण

  • जो किसी राग के स्वरों का मुख्य हो

    उदाहरण
    . हंस राग में वादी स्वर पंचम है ।

  • वक्ता; बोलने वाला
  • मुकदमा दायर करने वाला
  • फ़रियादी
  • किसी वाद से संबंध रखने वाला

वादी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

वादी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वक्ता बोलन वाला

वादी के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • फरियादी , बोलने वाला व्यक्ति

वादी के मालवी अर्थ

वायदी

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वाद रखने वाला, फरियादी

विशेषण

  • वायु विकार होना

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अग्नि, आगी, आग

अन्य भारतीय भाषाओं में वादी के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

वादी - ਵਾਦੀ

गुजराती अर्थ :

वादी - વાદી

फरियादी - ફરિયાદી

उर्दू अर्थ :

मुद्दई - مدعی

फ़र्यादी - فریادی

कोंकणी अर्थ :

फिर्यादी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा