वाममार्ग

वाममार्ग के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

वाममार्ग के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तांत्रिकों का मार्ग जिसमें मांस मदिरा आदि निषिद्ध कर्मों का विधान रहता है, उल्टा मार्ग

वाममार्ग के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the Ta:ntrik cult (which prescribes wine, woman, etc. as essentials)
  • pertaining to the वाममार्ग

वाममार्ग के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वेदविहित दक्षिण मार्ग से भिन्न एक तांत्रिक मत जिसमें तंत्र-मंत्र, मैथुन आदि के साथ मद्य, मांस आदि के सेवन का भी विधान है

    विशेष
    . वाम मार्ग में मद्य, मांस, मत्स्य, मुद्रा, व्यभिचार आदि निषिद्ध बातों का विधान रहता है। तांत्रिक मत की दक्षिण मार्ग शाखा भी है जिसमें दक्षिणकाली, शिव, विष्णु आदि की उपासना का विशिष्ट विधान है।

  • जन कल्याण को बढ़ावा देने के लिए बनाए गए अलग-अलग दर्जे के सामाजिक, राजनीतिक अथवा आर्थिक परिवर्तन का समर्थन करने वाला सिद्धांत

    उदाहरण
    . वे वाममार्ग के समर्थक हैं।

  • किसी विषय में बहुत उग्रमत रखने वालों का सिद्धांत

    उदाहरण
    . मनोज ने वाममार्ग अपना लिया है।

  • तांत्रिक साधना में एक पद्धति जिसमें मृत प्राणियों के दांतों की माला पहनते, कपाल या खोपड़ी का पात्र रखते, छोटी कच्ची मछलियाँ और माँस खाते तथा सजातीय पर-स्त्रियों से समान रूप से मैथुन करते हैं

वाममार्ग के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

वाममार्ग के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक आर्थिक/राजनीतिक विचारधारा
  • एक तांत्रिक संप्रदाय

Noun, Masculine

  • a school of political/economic thought
  • a mystic cult of Tantra

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा