वामन

वामन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

वामन के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • dwarfish, short-statured

Noun, Masculine

  • a dwarf, dwarfish/short-statured person
  • a pigmy
  • the name of the fifth incarnation of Vishṉū wherein he assumed the form of a dwarf

वामन के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जो छोटे क़द या डील का हो, नाटा, बौना, ठिंगना

    उदाहरण
    . वामन व्यक्ति कूद-कूद कर वृक्ष की डाल पकड़ने की कोशिश कर रहा था।

  • ह्रस्व, खर्व
  • विनत, नम्र
  • पूज्य, अभिवाद्य
  • दुष्ट, नीच, ओछा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • विष्णु
  • शिव
  • एक दिग्गज का नाम
  • एक प्रकार का घोड़ा, जो डीलडौल में छोटा होता है
  • दनु के एक पुत्र का नाम
  • एक नाग का नाम
  • गरुड़वंशी एक पक्षी का नाम
  • क्रौंच द्वीप के एक पर्वत का नाम
  • विष्णु भगवान् का पाँचवाँ अवतार जो बलि को छलने के लिये अदिति के गर्भ से हुआ था

    उदाहरण
    . वामन ने राजा बलि से तीन पग भूमि दान में माँगी।

  • अठारह पुराणों में से एक
  • नीले रंग का बकरा

    उदाहरण
    . नीले रंग के छाग को वामन कहते हैं।

  • संस्कृत साहित्य में रीति संप्रदाय की प्रतिष्ठा करनेवाले एक आचार्य

    उदाहरण
    . आचार्य वामन ने अपने काव्यालंकारसूत्र में रीति को काव्य की आत्मा कहा है।

  • बौना या ठिगना व्यक्ति
  • अंकोट या अंकेल का वृक्ष
  • एक मास
  • पाणिनि के सूत्र पर 'काशिका वृत्ति' नामक भाष्य के प्रणेता

वामन के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

वामन के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • नाटा, बौना

वामन के गढ़वाली अर्थ

विशेषण

  • छोटे कद का, नाटा

Adjective

  • dwarfish.

वामन के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • भगवान विष्णु का पाचवाँ अवतार जो अदित के गर्भ से हुआ था , यह दैत्यराज बलि को छलने के लिये हुआ था

विशेषण, पुल्लिंग

  • बौना , नाटा, छोटे डोल का
  • एक दिग्गज हाथी का नाम ; नाटे घोड़े की जाति ; नाग विशेष ; पर्वत विशेष ; एक पुराण

वामन के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • भुट्ट

Adjective

  • dwarf.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा