वासा

वासा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • देखिए - बासा

वासा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • lodging

वासा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वासक, अड़ूसा

    उदाहरण
    . वासा यह तरु पै तुम्हैं वासा वासर येक।

  • बासंती, माधवी लता

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बासा
  • एक प्रकार की औषधीय झाड़ी जो चार से आठ फुट ऊँची होती है और जिसमें सफे़द फूल लगते हैं

वासा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • घर से अलग का ठिकाना

वासा के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पड़ाव, रात्रि को ठहरने का स्थान

Noun, Masculine

  • night halt.

वासा के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • माधवी लता, अड़सा

वासा के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • निवास करना, रहना, घर बासा बसना, घर बार जमना, स्त्री पुरुष का घर बसाकर रहना।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा