वायव्य

वायव्य के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

वायव्य के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • वायु संबंधी

    उदाहरण
    . वायव्य सूचना से पता चला है कि आज समुद्र में तूफ़ान आने वाला है।

  • वायुघटित, वायु से बना हुआ, वायु के द्वारा बनने या होने वाला
  • जिसका देवता वायु हो

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पश्चिमोत्तर कोण या दिशा
  • वह कोण या दिशा जिसका अधिपति वायु है, उत्तर-पश्चिम का कोना, पश्चिमोत्तर दिशा

    उदाहरण
    . उसका घर यहाँ से वायव्य में है।

  • एक प्रकार का अस्त्र
  • वायु पुराण
  • एक अस्त्र का नाम
  • स्वाती नक्षत्र

वायव्य के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • pertaining or belonging to the air, aerial
  • having वायु as its presiding deity

वायव्य के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • उत्तर-पश्चिम का कोण , उपदिशा विशेष

वायव्य के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • वायुसम्बन्धी, वायुमय

Adjective

  • relating to wind/air, aerial.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा