वचन

वचन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

वचन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • utterance, speech
  • talk
  • a quotation of a treatise or scripture
  • number (in Grammar)
  • commitment, promise, pledge

वचन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मनुष्य के मुँह से निकला हुआ सार्थक शब्द, वाणी, वाक्य

    उदाहरण
    . ऐसा वचन बोलें जो दूसरों को अच्छा लगे।

  • कही हुई बात, कथन, उक्ति

    उदाहरण
    . अपने गुरु के बारे में उसके वचन सुनकर हम सब हैरान हो गए।

  • किसी से दृढ़ता या प्रतिज्ञापूर्वक यह कहने की क्रिया कि हम अमुक काम अवश्य करेंगे अथवा कभी नहीं करेंगे, प्रतिज्ञा, शपथ, वादा

    उदाहरण
    . आधुनिक युग में बहुत कम लोग अपना वचन निभा पाते हैं।

  • व्याकरण में शब्द के रूप में वह विधान जिससे एकत्व या बहुत्व का बोध होता है

    विशेष
    . हिंदी में दो ही वचन होने हैं—एकवचन और बहुवचन। पर कुछ और प्राचीन भाषाओं के समान संस्कृत में एक तीसरा वचन द्विवचन भी होता है।

  • शास्त्रों का उद्धृत अंश, जैसे शास्त्रवचन, श्रुतिवचन
  • बोलना, बोलने की क्रिया, उच्चारण, वाचन

    उदाहरण
    . अपने वचन शुरू करो।

  • आदेश

    उदाहरण
    . गुरु के वचन का सम्मान कीजिए।

  • मंत्रणा, परामर्श

    उदाहरण
    . आपका वचन मेरे लिए सहायक सिद्ध होगा।

  • घोषणा, प्रख्यापन

    उदाहरण
    . अपने वचन से सबको अवगत कराओ।

  • शब्द का अर्थ या भाव

    उदाहरण
    . मेरा वचन यह तो नहीं था जो कि तुमने समझा।

  • सोंठ, शुंठी

वचन के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

वचन के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मुख से निकला हुआ वचन, वाक्य, वाणी, भाषा, उक्ति, व्याकरण में शब्द का वह विधान जिससे एक या अनेक अर्थ का बोध होता हो

वचन के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बोलने की क्रिया, वाणी
  • कथन
  • संकल्प, वादा

Noun, Masculine

  • word, utterance, speech, statement, promise, commitment.

वचन के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वाणी, वाक्य
  • कथन
  • व्याकरण का वह तत्व जिसके द्वारा संज्ञा की संख्या का बोध होता है

वचन के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कथन, बोल, संवाद
  • प्रतिज्ञा, वादा
  • व्याकरण में वह विधान जिसके द्वारा शब्द के रूप से एक या अनेक का बोध होता है

Noun, Masculine

  • number
  • promise, assurarice

वचन के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वाणी, कथन, उक्ति, प्रमाण भूत वाक्य, आप्तवाक्य, व्याकरण में संख्या बोधक।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा