वफ़ा

वफ़ा के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

वफ़ा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • विश्वास रखने की क्रिया, वादा पूरा करना , बात निबाहना

    उदाहरण
    . हमारी वफ़ा को वह बेवफ़ा न समझ सकी ।

  • निर्वाह , पूर्णता

    उदाहरण
    . अब कूच ही करना सही इस खेत से न वफा लही ।

  • मुरौवत , सुशीलता

    उदाहरण
    . वे खाए ते बेवफा वफा रहै ठहराइ । मीनै कीनै दूर ज्यौं तेही तै रह जाइ ।

वफ़ा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • fidelity, loyalty

वफ़ा के अवधी अर्थ

वफा, ओफा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लाभ (दवा का)

वफ़ा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वचन का पालन

वफ़ा के गढ़वाली अर्थ

वफा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लाभ, किफायत, वृद्धि

Noun, Masculine

  • profit,economy, thrift, gain.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा