vah meaning in english
वह के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- h (pron) he
- she
- it
- that
- as a suffix 'वह' imparts the sense of one who or that which bears or carries (e.g. गंधवह, भारवह)
वह के हिंदी अर्थ
सर्वनाम
-
एक शब्द जिसके द्वारा दूसरे मनुष्य से बातचीत करते समय किसी तीसरे मनुष्य का संकेत किया जाता है
उदाहरण
. तुम जाओ, वह आता ही होगा। - वह (व्याकरण) अन्य पुरुष एक वचन का वाचक शब्द
- एक सर्वनाम जो किसी स्थिति या संदर्भ से अनुमानित किया जाता अथवा ज्ञात या सूचित होता हो
- बातचीत में दूरस्थ व्यक्ति या पदार्थ के लिए संबोधन या संकेत का शब्द
-
पति के लिए प्रयुक्त सर्वनाम
उदाहरण
. वह मुझसे कुछ भी नहीं कह गए थे। -
एक निर्देशकारक शब्द जिससे दूर की या परोक्ष वस्तुओं का संकेत करते हैं
विशेष
. इस अर्थ में यह शब्द संज्ञा के पहले विशेषण की तरह भी आता है। जैसे— यह आदमी और वह आदमी।उदाहरण
. यह और वह दोनों एक ही है।
संज्ञा, पुल्लिंग
- बैल का कंधा
- घोड़ा
- मोर का पंख, ग्रंथि पर्णी, गठिवन; वृक्ष का पत्ता
- वायु
- मार्ग, पथ
- नद
- वाहन
- प्रवाह, धारा
- ले जाने या ढोने की क्रिया
- चार द्राण का एक मान ,
- गाय के रंभनि का शब्द
विशेषण
- बोझ उठाकर के जानेवाला, जेसे, काष्ठ मारवह
- गंवाहक, जैस, धवह (समास म)
वह के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएवह के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएवह के अवधी अर्थ
विशेषण, पुल्लिंग
- वह
वह के ब्रज अर्थ
सर्वनाम
- अन्य पुरुष विशेष
संज्ञा, पुल्लिंग
- बैल का कंधा ; वायु ; मार्ग ; नद
विशेषण
- बोझ वाहक , कुली , पल्लेदार
अन्य भारतीय भाषाओं में वह के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
ओह - ਓਹ
गुजराती अर्थ :
ते - તે
उर्दू अर्थ :
वोह - وہ
कोंकणी अर्थ :
तो
ती
तें
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा