वहन

वहन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

वहन के मैथिली अर्थ

  • अपना उपर भार लेब
  • उघनाइ
  • बहनाइ
  • हर/गाड़ीमे खटनाइ
  • bearing.
  • carrying.
  • flowing: blowing.
  • drawing (cart/plough).

वहन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • conveying, carrying, bearing
  • transportation
  • hence वहनीय (a)

वहन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बेड़ा, तरेंदा, नौका नाव
  • खींचकर अथवा सिर या कंधे पर लादकर एक जगह से दूसरी जगह ले जाना, जैसे,—भार वहन करना, रथ वहन करना
  • कंधे या सिर पर लेना
  • ऊपर लेना, उठाना
  • वास्तु विद्या में खंभे के नौ भागों में से सब से नीचे का भाग
  • बहना, प्रवाहित होना
  • यान, सवारी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा