वैदेह

वैदेह के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

वैदेह के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • राजा निमि के पुत्र का नाम

    विशेष
    . कहते हैं कि जब राजा निमि निःसंतान मर गए, तब धर्म का लोप हो जाने के भय से ऋषियों ने अरणी से मथकर इन्हें राज्य करने के लिए उत्पन्न किया था।

  • वणिक, सौदागर
  • विदेह देश का नरेश
  • अंतःपुर का पहरुआ, रनिवास का प्रहरी
  • प्राचीन काल की एक वर्णसंकर जाति

    विशेष
    . इस जाति के जनों का काम अंतःपुर में पहरा देना था।


विशेषण

  • विदेह देश से संबंधित, विदेह देश का
  • स्निग्ध-वर्ण और सुंदर आकृति वाला

वैदेह के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • विदेहदेशवासी

Adjective

  • inhabitant of Videh

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा