वैमानिक

वैमानिक के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

वैमानिक के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • aeronautical, pertaining or related with aviation/aircraft

वैमानिक के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह जो विमान पर चढ़कर अंतरिक्ष में विहार करता हो
  • वायुयान का चालक
  • वह जो आकाश में विहार करता हो, आकाशचारी
  • वह जो उड़ सकता हो, उड्डयनशील
  • जैनों के अनुसार वे जीव जो स्वर्गलोक में रहते हैं
  • देवता

विशेषण

  • विमान द्वारा ले जाया जाता हुआ, विमानारूढ़
  • विमानोत्पन्न, विमान में उत्पन्न, विमानजन्य
  • विमान चलाने वाला, विमानचालक (पायलट)
  • विमान संबंधी, विमान का

    उदाहरण
    . वैमानिक ख़राबी के कारण विमान के विलंब होने की आशंका है।

वैमानिक के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • विमानचालक

Noun, Masculine

  • pilot

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा