vaimaanik meaning in maithili
वैमानिक के मैथिली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- विमानचालक
Noun, Masculine
- pilot
वैमानिक के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- aeronautical, pertaining or related with aviation/aircraft
वैमानिक के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- वह जो विमान पर चढ़कर अंतरिक्ष में विहार करता हो
- वायुयान का चालक
- वह जो आकाश में विहार करता हो, आकाशचारी
- वह जो उड़ सकता हो, उड्डयनशील
- जैनों के अनुसार वे जीव जो स्वर्गलोक में रहते हैं
- देवता
विशेषण
- विमान द्वारा ले जाया जाता हुआ, विमानारूढ़
- विमानोत्पन्न, विमान में उत्पन्न, विमानजन्य
- विमान चलाने वाला, विमानचालक (पायलट)
-
विमान संबंधी, विमान का
उदाहरण
. वैमानिक ख़राबी के कारण विमान के विलंब होने की आशंका है।
वैमानिक के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा