वैशाख

वैशाख के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

वैशाख के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • एक हिंदू महीने का नाम , इस मास में विशाखा नक्षत्र में चंद्रमा पूर्ण होता है, हिंदू वर्ष का दूसरा मास

वैशाख के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the second month of the Hindu calendar

वैशाख के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मथनी में का ड़ंड़ा , मंथनदंड़
  • लाल गदहपूरना
  • बारह महीनों में से एक महीना जो चांद्र गणना से दूसरा और सौर गणना के अनुसार पहला महीना होता है , इस मास की पूर्णिमा विशाखा नक्षत्र में पड़ती है, इसीलिये इसे वैशाख कहते है , चैत के बाद का और जेठ के पहले का महीना
  • एक प्रकार का ग्रह जिसका प्रभाव घोड़ों पर पड़ता है और जिसके कारण उनका शरीर भारी हो जाता है और वे काँपने लगते हैं
  • धनुष पर वाण चलाने के समय की एक मुद्रा , दे॰ 'विशाख'

वैशाख के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

वैशाख के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चैत के बाद का महीना जो जेठ के पहले होता है

वैशाख के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चैत्र मास के बाद आने वाला महीना

Noun, Masculine

  • second month of Vikrami calendar.

वैशाख के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • दोसर मास

Noun

  • second month of year; SEE TIII.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा