वैतनिक

वैतनिक के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

वैतनिक के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह जो वेतन लेकर काम करता हो, तनख़्वाह लेकर काम करने वाला कर्मचारी, नौकर, भृत्य, मज़दूर

    उदाहरण
    . वह एक वैतनिक कर्मचारी है पर तीन महीने से उसका वेतन रुका हुआ है।


विशेषण

  • वेतन अथवा मज़दूरी लेकर काम करने वाला, वेतनभोगी
  • वेतन संबंधी, वेतन का

वैतनिक के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • salaried, on payment or salary basis

वैतनिक के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • वेतन भोगी, मासिक पारिश्रमिक लेकर काम करने वाला

वैतनिक के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • वेतनसँ युक्त

Adjective

  • (service) rendered on payment, salaried. Opp honorary.

वैतनिक के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा