vajralep meaning in hindi

वज्रलेप

वज्रलेप के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

वज्रलेप के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक मसाला या पलस्तर जिसका लेप करने से दीवार, मूर्ति आदि अत्यंत द्दढ़ और मज़बूत हो जाती हैं

    विशेष
    . यह दो तरह से बनता है। एक में तो तेंदू और कैथ के कच्चे फल, सेमल के फूल, शल्लकी (सलई) के बीज, धन्वन की छाल और बच को लेकर एक द्रोण पानी में उबालते हैं। जब जलकर आठवाँ भाग रह जाता है, तब उसे उतारकर उसमें गंधाबिरोजा, बोल, गूगल, भिलावाँ, कुंदुरु, गोंद, राल, अलसी और बेल का गूदा घोटकर मिलाते हैं। दूसरा मसाला इस प्रकार है—लाख, कुंदुरु, गोंद, बेल का गूदा, गँगेरन का फल, तेंदू का फल, महुए का फल, मजीठ, राल, बोल और आँवला इन सबको द्रोण भर पानी में उबालते हैं। जब अष्टमांश रह जाता है, तब काम में लाते हैं।

वज्रलेप के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

वज्रलेप के मैथिली अर्थ

वज्र-लेप

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ठनका

Noun, Masculine

  • thunderbolt.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा