valmiik meaning in braj
- स्रोत - संस्कृत
- अथवा - वाल्मीक
- देखिए - बाँबी
वल्मीक के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- दे० 'बाल्मीकि' ; दीमकों का लगाया मिट्टी का ढेर , बाँवी
वल्मीक के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- see बाँबी
- white ant
- an anthill
वल्मीक के हिंदी अर्थ
बलमीक, बल्मीक
संज्ञा, पुल्लिंग
- दीमकों का लगाया हुआ मिट्टी का ढेर , बाँबी , बिमौट
- चींटी की तरह का एक सफेद कीड़ा जो लकड़ी, कागज़ आदि में लगकर उन्हें खा जाता है
- साँप का बिल
- वाल्मीकि मुनि
- वह मेघ जिसपर सूर्य की किरणें पड़ती हों
-
एक प्रकार का रोग
विशेष
. इस रोग में त्रिदोष के कारण गले, कंधे, काँख, हाथ, पैर और संधि स्थानों (जोड़ों) में सूजन हो जाती है, जो क्रमशः गाँठ की तरह कड़ी हो जाती है । इसमें सूई चुभने की सी पीड़ा होती है और पकने पर अनेक छेद हो जाते हैं । यदि आरंभ में ही इसकी चिकित्सा न की जाय, तो यह रोग असाध्य हो जाता है।
संज्ञा, पुल्लिंग
-
बाँबी, दीमकों के रहने का मिट्टी का भीटा या ढूह
उदाहरण
. दीमक पंक्ति में होकर बलमीक से बाहर निकल रही थीं।
वल्मीक के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा