वन्ध्या

वन्ध्या के अर्थ :

वन्ध्या के मैथिली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बाँझ स्त्री

Noun, Feminine

  • sterile

वन्ध्या के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • (fem, form) barren, unfertile, unproductive

वन्ध्या के हिंदी अर्थ

वंध्या

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह स्त्री या मादा पशु जो गर्भ धारण करने में फलतः प्रसव करने में असमर्थ हो, बाँझ
  • एक प्राचीन नदी का नाम
  • लवली नाम का वृक्ष जिसे हरफा-रेवड़ी भी कहते हैं
  • इलायची
  • समय का एक अत्यंत सूक्ष्म मान या विभाग
  • एक गंधद्रव्य

विशेषण

  • जिसे संतान होती ही न हो

    उदाहरण
    . वंध्या महिला ने अनाथालय से एक बच्चे को गोद ले लिया।

वन्ध्या के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा